<

Best 50 Plus Attitude Shayari in Hindi |ऐटिटूड शायरी हिंदी में

किसी को जलाने की Attitude Shayari in Hindi : अपने विचारों और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना इतना गतिशील कभी नहीं रहा! हिंदी कविता एक ऐसा कैनवास है जो हमें अपने अनुभवों को व्यक्त करने का अधिकार देता है, जो अक्सर सामान्य अभिव्यक्तियों के लिए बहुत गहरे होते हैं। हमने आपके लिए किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी आपके लिए लिखी है, जिन्हे आप अपने मित्रो के साथ शेयर कर सकते है।

 

attitude shayari in hindi -1

 

बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो, ठीक से कर
वरना ये एहसान न कर।

attitude shayari in hindi -2

एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!

attitude shayari in hindi -3
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

attitude shayari in hindi -4

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !

attitude shayari in hindi -5

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगेमेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं
आसमा से दूर चाहता हू्ं
ज़िन्दगी चाहे गुमनाम रहें पर
मौत मैं मशहूर चाहता हूं।

attitude shayari in hindi -6

माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।

attitude shayari in hindi -7

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत ही उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

attitude shayari in hindi -8

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

attitude shayari in hindi -9

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

attitude shayari in hindi -10
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

attitude shayari in hindi -11

वह जवाब मांगती है, कि

मुझे भूल तो नहीं जाओगे।

जवाब मैं क्या दूं?

जब सवाल ही पैदा नहीं होता

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस अहसास ही काफी है

attitude shayari in hindi -12

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,

होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,

बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,

कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो

 

attitude shayari in hindi -13

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

attitude shayari in hindi -13

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,

इश्क नही किया तो करके देखना,

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,

तो माफ़ करना मुझे,

क्योंकि इस दिल को आदत है,

तुम्हे याद करने की

romantic shayari -14

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,

बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,

खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,

बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,

याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है

 killer attitude shayari in hindi

 

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,

यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,

मगर सोते-सोते जागना और,

जागते-जागते सोना ही इश्क़ है

romantic shayari -15

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,

आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,

बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,

हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

attitude shayari in hindi -16

सिर्फ एक सफ़ाह
पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी
रिहाई दी है।
-गुलज़ार

attitude shayari in hindi -17

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी
एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

attitude shayari in hindi -18

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,

तो प्यार जीने की वजह बन जाता है

ऐसी और शायरी सुनने के लिए आप हमारे aiwbi.com साथ जुड़े रहिए

Incoming search terms
शायरी, शायरी लव रोमांटिक, लव शायरी, दोस्ती शायरी, एटीट्यूड शायरी, खतरनाक attitude शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, हिंदी शायरी, प्यार लव शायरी, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, प्यार बढ़ाने वाली शायरी, जलाने attitude शायरी, लव स्टोरी romantic शायरी, सैड शायरी हिंदी, बात नहीं करने की शायरी, दर्द भरी शायरी, hurt दर्द भरी शायरी, couple रोमांटिक शायरी, दर्द sad शायरी, याद शायरी, लव शायरी हिंदी में, सबसे बेस्ट शायरी, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, हैप्पी बर्थडे जन्मदिन शायरी दो लाइन, सैड शायरी, शायरी लव स्टोरी, सेकसी लव शायरी, बेवफा शायरी, सेकसी वालपेपर शायरी फोटो, विश्वास पर धोखा शायरी, शायरी लव, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line, शायरी दर्द, लव शायरी हिंदी में 2021, स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी, शेर शायरी, रोमांटिक शायरी, टॉप लव शायरी, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, बेस्ट शायरी, झूठे मतलबी रिश्ते शायरी, दर्द दोस्ती शायरी, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी, दर्द शायरी लव, प्यार भरी शायरी, love दर्द भरी शायरी, मोहब्बत शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी, जिंदगी पर दो लाइन शायरी, अटूट दोस्ती शायरी attitude shayari in hindi .  killer attitude shayari in hindi

Leave a Comment