<

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024  :  राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी , आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 जल्दी करें :इसके तहत राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है तथा जो आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए आवेदन करना चाहती परीक्षाओं के सफल संचालन के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। इसी क्रम में बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एक नूतन योजना प्रारम्भ की है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 तक रखी गई है। Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 पुरस्कार राशि का भुगतान छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Overview

संस्था का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
योजना का नाम राजस्थान एकल द्वि पुत्री पुरस्कार योजना 2024
लाभार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड
योग्यता बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2022 कि राज्य या जिला स्तर पर कट ऑफ मार्क्स प्राप्त एकल या द्वि पुत्री परिवार की बालिका
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

राजस्थान की जिन परिवारों में दो या तीन लड़कियां हैं तथा वह जुड़वा है तो वह इस योजना के लिए पात्र हैं । राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता क्या रखी गई है तथा इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के अंदर उपलब्ध करवाई जा रही है जो आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करके एक अच्छे पेपर प्रिंट करवा ली तथा दिए गए निर्देशानुसार उस फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Latest News

अगर हम राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के बारे में बात करें तो इस योजना का लाभ और पुरस्कार क मिलने वाला हैजिसके पास दो बेटी या तीन बेटियां है लोगों के इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बालिकाओं ₹1000 की राशि और दसवीं कक्षा में पढ़ने वालेबालिकाओं को 31000 रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 तक रखी गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Required Document

  1. आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट – 1)
  2. 50 /- रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट – 2 )।
  3. संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट – 3)
  4. परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  5. बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A/C नम्बर, IFSC Code, Branch Code, एवं Bank Phone Number.
  6. आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति संलग्न करनी है।
  7. आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति संलग्न करनी है।

उक्त जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www. rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगी । बोर्ड कार्यालय सम्पर्क सूत्र- 0145-2622131/0145-2632854

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Prize Money

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि
बोर्ड परीक्षा पुरस्कार राशि
माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 31000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 51000 रुपए
जिला स्तरीय पुरस्कार राशि
माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000 रुपए
कट ऑफ मार्क्स आधिकारिक नोटिफिकेशन/ वेबसाइट से देख सकते हैं

 

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 State Level Cut Off

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए राजस्थान राज्य के बोर्ड के परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 के अनुसार स्टेट लेवल का कट ऑफ इस प्रकार हैं –

परीक्षा राज्य स्तरीय पर निर्धारित Cut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा 581
माध्यमिक (व्यावसायिक) 579
उच्च माध्यमिक परीक्षा (a) विज्ञान – 485 (b) वाणिज्य- 478 (c) कला – 485
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा (a) विज्ञान – 482 (b)वाणिज्य- 448 (c) कला- 481
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 456
प्रवेशिका परीक्षा 526

इसके अलावा यदि आप Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Cut Off District Wise की जानकारी लेना चाहते है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है ।

How to Apply Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन के लिए योग्य एवं इच्छुकों के मन में सवाल होगा की राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 में आवेदन कैसे करना है तो उन सभी को बता दे कि इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बता रखी है। आवेदक नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भर देना है।
  • आवेदन फार्म के साथ अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, शपथ पत्र अटैच करने हैं।
  • इसके बाद अपने विद्यालय के संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा) अग्रेषित करवाना है।
  • इसके बाद निर्धारित तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना है।

See also –

MGSU Recruitment 2024 Notification जारी टीचिंग स्टाफ के लिए

Van Mitra Yojana: वन मित्र योजना के तहत 8वीं पास के लिए 7500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Ekal Dwiputri Puraskar Yojana 2024 Important Links

Rajasthan Ekal Dwiputri Puraskar Yojana 2024 Application Last Date  15 March 2024
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Application Form Download Click Here
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Notification
Official Website Click Here

 

Conclusion (निष्कर्ष )

  • राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024
  • Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 पुरस्कार राशि का भुगतान छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।
  • आवेदक दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकता है।
  • Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Cut Off District Wise की जानकारी लेना चाहते है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है ।

  • इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के अंदर उपलब्ध करवाई जा रही है

 

1 thought on “Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024”

Leave a Comment