एटीट्यूड बहुत है मुझमें But बेवजह दिखाता नहीं और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!
गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूँ, तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
माफी पर अपनाना सीखो, गलती पर ठुकराना सीखो, जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत, वहा से उठकर जाना सीखो !
माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी, खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है, वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।
Attitude Shayari in Hindi
सिर्फ एक सफ़ाह पलटकर उसने, बीती बातों की दुहाई दी है। फिर वहीं लौट के जाना होगा, यार ने कैसी रिहाई दी है।
Attitude Shayari in Hindi