इसमें आपको जहां पहले हेलोजन हैडलाइट देखने के लिए मिलती थी इसके स्थान पर अब Led हैडलाइट देखने के लिए मिलेगी।
इसके अलावा जहां टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब का उपयोग किया गया था वहां पर अभी अब उसे हटाकर Led Lights लगा दी गई हैं।
आपको इसमें अभी 199 का वही इंजन देखने के लिए मिलेगा जो 24.5 PS की अधिकतम पावर तथा 18.74 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक में आप 12 L फ्यूल डलवाने में सक्षम होंगे तथा इससे आपको 40.36 Kmpl का माइलेज आराम से मिल जायेगा।
अगर हम Bajaj Pulsar NS200 बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी कीमत 1,78,338 रुपए लगती है
जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,51,904 रुपए लगती है, 15,190 रुपए का RTO होता है तथा 11,244 रुपए इंश्योरेंस का खर्च आता है।
अपडेट होने के बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत में संभवत 3-4 हज़ार की बढोतरी हो सकती है।